बांका, सितम्बर 24 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत ताहीरपुर गौरा पंचायत क़े चपरी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर गर्ल्स स्कूल में स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम क़े दौरान प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार के द्वारा बताया गया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रखंड अंतर्गत सभी गांव,टोला को स्वच्छ बनाने का है, एवं स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का थीम इस वर्ष "स्वच्छोत्सव" है।यह कार्यक्रम 17 सितंबर 2025 से लेकर 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस कार्यक्रम से सभी ग्रामीणों से अपील भी की गई कि अपने टोला,मोहल्ले को साफ सफाई रखें साथ ही अपने घर से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग कर सुबह स्वच्छता कर्मी जब जाते है तो उनको दें ताकि उस कचरे को डब्ल्यूपीओ पर लाकर उसे सही तरीके से व्यवस्थित क...