बांका, अगस्त 21 -- बांका, एक संवाददाता। सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक के आलोक में बाँका जिला अंतर्गत ट्रक ड्राइवर, को-ड्राइवर एवं हेल्पर के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी प्रेमकांत सुर्य ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत दिनांक 22 अगस्त 2025 को बाँका बस स्टैण्ड, बाँका में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 5 बजे तक तथा दिनांक 23 अगस्त 2025 को कटोरिया बस स्टैण्ड, बाँका में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ट्रक ड्राइवर, को-ड्राइवर एवं हेल्पर अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकेंगे। आयुष्मान भारत कार्ड बन जाने से उन्हें देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में पाँच लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध हो सकेगा, जिससे वे और उनके परिवारजन गंभीर बीमारियों की ...