भागलपुर, अक्टूबर 13 -- बांका । जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कानून व्यवस्था में खलल डालने की संभावना को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि ये आरोपी स्थानीय स्तर पर विवाद और आपसी तनाव को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन सतर्क है। इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...