भागलपुर, मई 23 -- बांका, हिंदुस्तान टीम। बांका में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ पूरा देश एक है पूरा देश भारतीय सेवा एवं सरकार के साथ खड़ी है। तेजस्वी यादव ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि भारतीय सेना की बहादुरी तथा पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई हम सबों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को पत्र लिखकर पैरामिलिट्री के जवान जो ड्यूटी के दौरान शहीद हो जाते हैं उन्हें भी शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है। साथ ही देश की जनता चाहती है कि पुलवामा में जो हुआ उस पर अब तक क्या हुआ है इसकी भी जानकारी जनता को मिलनी चाहिए। पुलवामा के पीड़ित परिवार का सरकार को सुध लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार गरीबी पलायन, बेरोजगारी में नंबर वन ...