भागलपुर, जून 15 -- पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित होने विभिन्न बालू घाटों से रविवार आधी रात के बाद से नदी से बालू उठाव पर पाबंदी लग जाएगी। मालूम हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के आलोक में बरसात के चार महीने तक जिले भर के सभी बालू घाटों पर से बालू उठाव पर पाबंदी लगी रहती है।यह पाबंदी 15 जून से अगले 4 महीने यानि 15 अक्टूबर तक रहेगी। इस दौरान सिर्फ लाइसेंस प्राप्त धारक ही भंडारण किए हुए बालू बेच सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...