बांका, अक्टूबर 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही अधिकारियों ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगे नेताओं एवं पार्टियों के बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू करवा दिया। मंगलवार को नगर पंचायत के कर्मियों ने शहरी क्षेत्र में लगे नेताओं के पोस्टर को हटाना शुरू कर दिया तथा देर शाम तक इस काम में लगे रहे। मालूम हो कि चुनाव नजदीक आते ही विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए पूरे क्षेत्र में बैनर एवं पोस्टर लगाया था। लेकिन आचार संहिता लागू होने के साथ ही अब इसे हटाया जा रहा है। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद त्वरित गति से बैनर पोस्टर हटाने का काम किया जा रहा है। मालूम हो कि अमरपुर विधानसभा में दूसरे चरण में 11 नवंबर को चुनाव होना है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी त...