भागलपुर, दिसम्बर 2 -- चांदन। प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभागार में आज पंचायतों में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ करेंगे। जानकारी के अनुसार, इस समीक्षा बैठक में प्रत्येक पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, टोला सेवक सहित अन्य तकनीकी एवं प्रशासनिक कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। बैठक में मनरेगा कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय निर्माण प्रगति, जल-जीवन-हरियाली अभियान, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं से संबंधित योजनाओं, जनवितरण प्रणाली और अन्य विकासपरक कार्यक्रमों की वास्तविक प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा होगी। बीडीओ ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे योजनाओं के अद्यतन विवरण, लाभुकों की सूची और कार्य प्रगति से ...