भागलपुर, मई 10 -- चांदन । निज संवाददाता चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में आज बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य आगामी मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाना और बीएलओ को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों ने बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, और ईवीएम/वीवीपैट की बुनियादी जानकारी से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...