भागलपुर, नवम्बर 22 -- बांका । निज प्रतिनिधि आज प्रखंड क्षेत्र के सभी संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन (THR) का वितरण किया गया। यह वितरण सीडीपीओ रजनी कुमारी की देखरेख में किया गया, जहां सभी सेविकाओं को समय पर लाभुकों के बीच राशन बांटने का निर्देश दिया गया था। गर्भवती, धात्री महिलाओं और तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित मात्रा में पोषक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। कई माताओं ने बताया कि यह राशन बच्चों के पोषण में सहायक होता है। सीडीपीओ ने कहा कि सरकार पोषण अभियान के तहत नियमित रूप से THR उपलब्ध करा रही है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वितरण प्रक्रिया की निगरानी के लिए सुपरवाइजरों को भी विभिन्न केंद्रों पर तैनात किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...