भागलपुर, दिसम्बर 2 -- चांदन। स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंख की जांच और मुफ्त चश्मा उपलब्ध कराने की नई सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत दो नेत्र चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो रोजाना मरीजों की आंखों की जांच करेंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि किसी भी उम्र के व्यक्ति को आंख से संबंधित समस्या होने पर सीएचसी में नि:शुल्क जांच और उपचार उपलब्ध होगा। इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त चश्मा भी दिया जा रहा है। अब तक 39 लोगों की जांच कर उन्हें चश्मा प्रदान किया गया है। इस सेवा के शुरू होने से चांदन प्रखंड के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि पहले आंख की जांच के लिए उन्हें शहर जाना पड़ता था। स्वास्थ्य विभाग ने इस सुविधा को विस्तार देने की तैयारी भी शुरू कर...