बांका, फरवरी 28 -- बांका, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सर्वेक्षण में नाम जोड़ने और आवास आवंटन के नाम पर अवैध रूप से राशि वसूलने के आरोप में ग्रामीण आवास सहायक बैजनाथ दास को सेवा मुक्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर गठित जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर उप विकास आयुक्त, बांका द्वारा की गई। ग्राम पंचायत दक्षिणी वारने, प्रखंड-चांदन में तैनात ग्रामीण आवास सहायक बैजनाथ दास पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लाभुकों ने सर्वे में नाम जोड़ने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...