भागलपुर, फरवरी 17 -- बांका, हिटी। बाँका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। यह कार्रवाई रविवार की रात को की गई। पुलिस ने मौके पर ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। बाँका पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि जिले में अवैध खनन और परिवहन पर सख्त नजर रखी जा रही है। इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...