भागलपुर, फरवरी 16 -- चान्दन(बांका)। जिला खनन पदाधिकारी और चान्दन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दर्दमारा चेकपोस्ट के पास अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ वाहन अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। खनन पदाधिकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से चेकपोस्ट पर जांच अभियान चलाया, जिसमें ये वाहन पकड़े गए। जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टरों को चान्दन थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और बालू परिवहन पर सख्ती जारी रहेगी। प्रशासन ने वाहन चालकों और रेत कारोबारियों को चेतावनी दी है कि बिना वैध अनुमति के बालू परिवहन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए...