बांका, दिसम्बर 16 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। सुईया थाना की दिवा गश्ती दल ने अवैध बालू एवं शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए भूषी बालू घाट के समीप अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रेलर को जब्त किया है।पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर चालक इंजन लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा। इस संबंध में थानाध्यक्ष कन्हैया झा ने बताया कि फरार ट्रैक्टर के इंजन नंबर की पहचान की जा रही है। जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...