भागलपुर, नवम्बर 6 -- अमरपुर। विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच अमरपुर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन आज शाम एनडीए समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। स्थानीय नेतृत्व ने रोड शो की तैयारी को लेकर अंतिम चरण की समीक्षा की है। बताया जा रहा है कि रोड शो अमरपुर बाजार से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए जनता से समर्थन की अपील करेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि शाहनवाज हुसैन का आगमन क्षेत्र में चुनावी माहौल को नई दिशा देगा। रोड शो को सफल बनाने के लिए प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनडीए समर्थक इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। वहीं विपक्ष इस दौरे को चुनावी प्रभाव बनाने का प्रयास करार दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्त...