भागलपुर, सितम्बर 13 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता बांका जिले के अमरपुर में रविवार को बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा चार केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की। प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहे। परीक्षार्थियों की पहचान की कड़ी जांच की गई। अमरपुर के अलावा जिले के अन्य प्रखंडों से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। भीषण गर्मी के बावजूद छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...