भागलपुर, जुलाई 28 -- बांका। अमरपुर प्रखंड में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद धंधेबाजों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। गांव-गांव में नशे के सामान की उपलब्धता से युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है। अभिभावक और समाज के लोग इस स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं। उनका कहना है कि नशे की लत से न सिर्फ युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, बल्कि अपराध भी बढ़ रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन से ठोस कार्रवाई कर नशे के कारोबार को रोकने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...