भागलपुर, जनवरी 27 -- बांका। बांका जिले के अमरपुर प्रखंड में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय सहित सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी व शैक्षणिक संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। मुख्य समारोह स्थल पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने तिरंगा फहराया। इस दौरान राष्ट्रगान के साथ लोगों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। वक्ताओं ने संविधान के महत्व और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, शिक्षक, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...