भागलपुर, जून 14 -- अमरपुर । निज संवाददाता भीषण गर्मी और उमस के बीच जहां लोग ठंडे पानी की आस लगाए बैठे हैं, वहीं अमरपुर नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए ठंडे पानी की मशीनें लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही हैं। पिछले एक सप्ताह से ये मशीनें पूरी तरह से खराब पड़ी हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है, ऐसे में ठंडे पानी की व्यवस्था होना बहुत जरूरी था। लेकिन नगर पंचायत की लापरवाही के कारण नलों से न तो ठंडा पानी मिल रहा है और न ही मशीनों की मरम्मत कराई गई है। खासकर बाजार, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगी मशीनों की खराबी से राहगीरों, दुकानदारों और यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...