भागलपुर, दिसम्बर 3 -- बांका/अमरपुर। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी से किसान काफी परेशान हैं। धान और गेहूं की बुवाई के बीच उर्वरकों की मांग बढ़ी हुई है, लेकिन बाजार में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। किसानों का आरोप है कि कई दुकानदार रात के अंधेरे में खाद को अधिक कीमत पर बेच रहे हैं, जबकि दिन में दुकानों पर कमी का बहाना बनाया जाता है। इससे छोटे और मध्यम किसान प्रभावित हो रहे हैं। आलम यह है कि मजबूरी में किसानों को खर्र-खर्र दाम पर खाद खरीदनी पड़ रही है। कई किसानों ने कृषि पदाधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही। कृषि विभाग का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। किसान मांग कर रहे हैं कि प्रशासन सख्त कदम उठाए ताकि कालाबाजारी पर रोक लगे और उन्हें समय पर खाद मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...