भागलपुर, नवम्बर 22 -- बांका । निज प्रतिनिधि अमरपुर बस स्टैंड क्षेत्र में यात्री वाहनों के अनियंत्रित तरीके से सड़क पर खड़ा रहने से प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। बसें और ऑटो स्टैंड परिसर के बजाय मुख्य सड़क पर ही रुककर यात्रियों को चढ़ाते-उतारते हैं, जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। जाम के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी भी बताते हैं कि इससे बाजार में भी भीड़भाड़ बढ़ जाती है। प्रशासन के अनुसार जल्द ही वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही रुकने का निर्देश जारी किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...