भागलपुर, नवम्बर 24 -- बांका। अमरपुर नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में आज वार्ड पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में नगर क्षेत्र से जुड़ी कई विकासात्मक योजनाओं, बजट व्यय, स्वच्छता अभियान की प्रगति, जल निकासी व्यवस्था तथा आगामी कार्ययोजना पर विमर्श किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क, स्ट्रीटलाइट और सफाई व्यवस्था को लेकर कई वार्डों से शिकायतें मिली हैं, जिन पर चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा। बैठक में सभी 15 वार्डों के पार्षदों के उपस्थित होने की संभावना है। नगरवासियों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...