भागलपुर, मई 30 -- अमरपुर (बांका)। अमरपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 एवं 12 में आज आशा कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की दिशा में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। स्वास्थ्य उपकेंद्र अमरपुर की प्रभारी एएनएम ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया निर्धारित मानकों के अनुरूप होगी, जिसमें स्थानीय महिलाएं जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है, वे इस चयन में भाग ले सकती हैं। वार्ड की स्थायी निवासी होना एवं विवाहित होना अनिवार्य शर्तों में शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...