भागलपुर, सितम्बर 5 -- बांका। बांका के अमरपुर स्थित सुप्रसिद्ध जेठौरनाथ मंदिर में आज महारूद्राभिषेक, महाआरती एवं भस्म आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। कार्यक्रम में विधायक सह भवन निर्माण मंत्री भी शामिल हुए और श्रद्धालुओं को संबोधित किया। आयोजन समिति ने बताया कि हर वर्ष भाद्रपद माह में यह विशेष पूजा संपन्न होती है, जिससे श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...