भागलपुर, जनवरी 1 -- बांका। अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंझिया-डुबौनी पथ पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, जिससे मामला और भी संवेदनशील बन गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास शुरू किया। बाद में मृतक की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी शंकर ओझा के रूप में हुई। परिजनों को सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में सड़क सुरक्षा को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...