भागलपुर, जून 25 -- अमरपुर (बांका)। प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया किशनपुर गांव में मंगलवार की रात एक युवती ने घरेलू विवाद के चलते आत्मघाती कदम उठा लिया। जानकारी के अनुसार, परिजनों की डांट-फटकार से आहत होकर युवती ने कोई जहरीला केमिकल पी लिया। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत युवती को अमरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया। युवती की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...