भागलपुर, जुलाई 19 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता सुईया थाना क्षेत्र के अबरखा के समीप श्रावणी यात्रा के दौरान एक कांवरिया की मौत शनिवार सुबह हो गई। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के मिर्जापुर, थाना लदनियां निवासी 55 वर्षीय बैधनाथ यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई। सूचना मिलते ही सुईया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। श्रावणी मेले के बीच इस घटना से साथी कांवरियों में शोक की लहर है। वह अपने परिजनों एवं साथियों के साथ पैदल गंगाजल लेकर बाबा धाम जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...