बांका, अप्रैल 18 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण मंत्री आगामी 20 अप्रैल को रजौन प्रखंड के तिलकपुर गांव पहुंच रहे है। वे यहां बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के सम्मान में आयोजित एक जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिव शंकर दास ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर भाजपा इस बार उनके विचारों व आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर उनके व्यक्तित्व व अन्य कई विचारों को लोगों तक पहुंचा रही है। आगामी 20 अप्रैल को वे यहां पहुंचकर धोरैया विधान सभा (सुरक्षित) के अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के लोगों को संबोधित कर शैक्षणिक व आर्थ...