भागलपुर, दिसम्बर 15 -- बांका: सरकार द्वारा अनुदानित दर पर वितरित किए गए गेहूं फसल के बीज खेतों में अंकुरित नहीं होने से चांदन प्रखंड क्षेत्र के किसान परेशान हैं। करसोप, जवाहर नगर सहित अन्य गांवों के किसानों ने बताया कि बुवाई के कई दिन बीत जाने के बावजूद बीज नहीं उगे, जिससे उनकी मेहनत और लागत दोनों पर संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है। किसानों का आरोप है कि बीज की गुणवत्ता खराब होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। कृषि विभाग द्वारा मामले की जांच का आश्वासन दिया गया है। अधिकारियों ने किसानों को धैर्य रखने और जांच रिपोर्ट आने तक वैकल्पिक उपायों पर चर्चा का भरोसा दिलाया। किसानों ने शीघ्र समाधान और नुकसान की भरपाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...