बांका, मई 12 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक वर्क्स सप्लाई यूनियन के तत्वाधान में प्रमंडलीय परिषद अमरपुर की एक बैठक रविवार को विद्युत प्रशाखा रजौन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार झा ने की। में विभागीय मानव बलों सहित नियमित कामगारों की 12 सूत्री मांगों को लेकर कई चर्चाएं हुई। बैठक में अखिल भारतीय विद्युत कामगार महासंघ द्वारा आगामी 20 मई एवं 26 जून को प्रस्तावित हड़ताल पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावे मानव बलों को अलग से दैनिक मजदूरी देने, मानव बलों की 60 वर्ष तक सेवा अवधि करने, मानव बलों को बोनस अधिनियम के तहत बोनस का लाभ देने, मानव बलों व कामगारों को चिकित्सीय सुविधा देने, मानव बलों को 30 दिनों का वेतन देने आदि मांगे शामिल है। इस दौरान पेंशनर फोरम के अध्यक्ष प्रफुल सिंह, डिवीजन सचिव अनिल कुमार ठा...