भागलपुर, अप्रैल 30 -- बांका: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जिले में बाल विवाह की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है और क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों, विवाह मंडपों, मैरेज हॉलों, धर्मशालाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हाल में बाल विवाह को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रखंडों में विशेष निगरानी दल गठित किए गए हैं। ये टीमें स्थानीय थानों के सहयोग से संभावित विवाह स्थलों पर जाकर उम्र की पुष्टि कर रही हैं और आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी कर रही हैं। बाल विवाह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग, पोस्टर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही, बाल विवाह निषेध अध...