बांका, दिसम्बर 10 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर इंटर स्तरीय एसकेएम पब्लिक स्कूल पकरिया में छात्र व छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करने का काम किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह, जोश और प्रेरणादायक वातावरण में मनाया। क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित और अग्रणी विद्यालय के रूप में प्रसिद्ध एसकेएम पब्लिक स्कूल हमेशा से छात्रों में न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि सामाजिक जागरूकता, संस्कार और मानवीय मूल्यों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। नौवीं कक्षा की के छात्र-छात्राएं स्वाति, पायल, संगनी, रौनक, ऋषव, पियुषी, ऋतुराज, रौशन, आयशा, पिकेश और संध्या कुमारी ने अपनी रचनात्मकता और सामाजिक संवेदना का परिचय देते हुए शानदार हस्त निर्मित पोस्टर तैयार किए। इन पोस्टरों के मा...