भागलपुर, जुलाई 31 -- बांका। श्रावणी मेला अब अपने अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है। गुरुवार को कांवरिया मार्ग में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई। बोल बम के जयकारों के साथ कांवरियों का सैलाब बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहा है। कई श्रद्धालु नंगे पांव तो कई कंधे पर कांवर लिए चलार्पण के लिए आगे बढ़ते दिखे। भक्ति और उत्साह का संगम इस मेला में साफ देखा जा रहा है। ढोल-नगाड़े, भजन-कीर्तन और नारों की गूंज से पूरा कांवरिया पथ भक्तिमय हो उठा है। जिला प्रशासन भी सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था में जुटा हुआ है ताकि अंतिम दिनों में किसी प्रकार की असुविधा ना हो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...