भागलपुर, मई 2 -- बौसी, निज संवाददाता। शराब तस्करी के खिलाफ अभियान में बौसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करीब 10 लाख का अंग्रेजी शराब दो स्कॉर्पियो एवं चार शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए बौसी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गोड्डा से शराब तस्कर दो स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में शराब लेकर आने वाले हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक विनयकांत, एएसआई शंभू कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान वाहनों की जांच करने लगे। इसी दौरान दो स्कॉर्पियो तेज रफ्तार वाहन को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने नहीं रोका तो जिसे कई किलोमीटर तक खदेड़ कर शराब लदा हुआ दोनों स्कॉर्पियो को खुशहालपुर मोड़ के समीप जप्त कर लिया गया। दोनों स्कॉर्पियो को थाना लाकर के जांच की गई ...