भागलपुर, जनवरी 27 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में शनिवार की रात में एक महिला की संदेहास्पद मौत हो गई, इस मामले में मृतका के भाई बांका थाना क्षेत्र के ककवारा गांव के रामविलास पासवान ने बहन के ससुराल वालों पर हत्या की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उनकी बहन चंदा कुमारी (30) की शादी करीब दस वर्ष पूर्व महादेवपुर गांव के गुंजन पासवान से हुई थी। शादी के बाद उन्हें दो पुत्र भी हुए। कुछ दिनों तक तो दोनों का वैवाहिक संबंध ठीक रहा लेकिन बाद में उनकी बहन को पता चला कि पति का अवैध संबंध अपनी भाभी से है। इस बात का उनकी बहन ने विरोध किया जिससे पति, सास, ससुर तथा देवर से झगड़ा भी हुआ। इस संबंध में बांका थाना में एक केस दर्ज किया गया था जिसमें ससुर को जेल भी जाना पड़ा ...