भागलपुर, अप्रैल 7 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। माता दुर्गा की आराधना का नौ दिवसीय चैती नवरात्र सोमवार को कलश विसर्जन के साथ समाप्त हो जाएगा।इस मौके पर पंजवारा बाजार के संकटमोचन धाम परिसर स्थित एकमात्र चैती दुर्गा मंदिर परिसर में दशमी तिथि पर सुबह से ही पूजन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।महिला श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विधिपूर्वक पूजा कर उन्हें खोईचा के साथ विदाई दी जा रही है साथ ही परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...