भागलपुर, अगस्त 17 -- बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों के ठाकुरद्वारों में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने व्रत रखकर पूजा-अर्चना की और भजन-कीर्तन किया। रात 12 बजे जन्मोत्सव के अवसर पर शंखध्वनि और घंटा-घड़ियाल से वातावरण गूंज उठा। बच्चों ने राधा-कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत कीं, वहीं दही-हांडी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। फूलों और झालरों से सजे ठाकुरद्वारों में "जय श्रीकृष्ण" के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो उठा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...