भागलपुर, दिसम्बर 19 -- बांका। चान्दन थाना क्षेत्र के दर्दमारा उत्पाद विभाग चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। चेकपोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में की गई जांच में एक आई10 कार से 77 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि शराब को अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जब्त शराब और वाहन को उत्पाद विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...