सुपौल, अगस्त 12 -- बांका। बिहार सरकार की ओर से 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना को लेकर मंगलवार को जिले में 55 स्थानों पर मुख्यमंत्री से सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम बांका नगर भवन में होगा, जिसमें जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योजना की विस्तृत जानकारी देंगे और लोगों की शंकाओं का समाधान करेंगे। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लाभार्थी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर योजना की प्रक्रियाओं व लाभ के बारे में जान सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...