अररिया, नवम्बर 4 -- बांका। जिले के प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा। बीडीओ अजयेश कुमार स्कूली छात्र-छात्राओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली में छात्र अपने हाथों में नारे लिखे पोस्टर लेकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करेंगे। बीडीओ ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना और हर मतदाता को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल करना है। पूरे क्षेत्र में जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर तक टीमों का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...