भागलपुर, अक्टूबर 10 -- बांका। सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया झा के नेतृत्व में पुलिस ने बरफेरा तेतरिया पंचायत के तेलयियाडीह गांव के समीप छापेमारी अभियान चलाकर शराब तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया। इस दौरान पुलिस ने तस्कर बुधन हेंब्रम को पांच लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार तस्कर को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...