भागलपुर, दिसम्बर 11 -- सुईया। थाना क्षेत्र के बरफेरा गांव से पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में प्रदीप यादव को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस गश्ती टीम ने उसे नशे की हालत में पाया जिसके बाद उसे थाना लाकर मेडिकल जांच कराई गई। जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने पर उसे कानूनी कार्रवाई के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इससे पहले भी प्रदीप यादव पर शराब सेवन और अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लग चुके हैं। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार और सेवन पर निगरानी बढ़ाई गई है और ऐसे मामलों में किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...