अररिया, दिसम्बर 23 -- बांका। सुईया थाना क्षेत्र के पेंसराहा मोड़ के समीप रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान डब्ल्यू कुमार, पिता बच्चु यादव, ग्राम हिंड़ोलवा भूसी के रूप में हुई है। रात्रि गश्ती दल का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक शवा अहमद खान कर रहे थे। पुलिस के अनुसार रात्रि के समय संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए युवक से पूछताछ की गई, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 128 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्ती की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...