बांका, अगस्त 4 -- बांका। एक संवाददाता बांका जिले में रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिले के कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 3469 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। हालांकि, इनमें से केवल 2715 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 754 छात्र अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी के बीच फर्जीवाड़ा भी सामने आया। जिला प्रशासन की सतर्कता से दो अलग-अलग केंद्रों से कुल तीन फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। सार्वजनिक प्लस टू उच्च विद्यालय सर्वोदय नगर से दो फर्जी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया, जबकि एसएस हाई स्कूल मोहनपुर, बाराहाट से एक अन्य फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ...