भागलपुर, जुलाई 27 -- बेलहर। रविवार को बेलहर प्रखंड के साहबगंज चौक पर एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार कांवरियों को लेकर जा रहे एक टोटो पर पानी सप्लाई का होम पाइप लदा ट्रैक्टर अचानक सड़क पर बने गहरे गड्ढे में फंस गया। संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर टोटो पर पलट गया। हादसे में टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि उसमें सवार कांवरियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। वहीं पास की दुकानों में मौजूद दुकानदार भी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद चौक पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत कांवरियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि चौक पर लंबे समय से सड़क की हालत जर्जर है और गहरे गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...