भागलपुर, जुलाई 21 -- बांका। सावन माह की दूसरी सोमवारी पर सोमवार को जिले भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जेठौरनाथ महादेव मंदिर समेत प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक करने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालु दूर-दराज से गंगाजल लेकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे। भक्तिमय माहौल में पूरे दिन हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए थे। बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक रहा। मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...