भागलपुर, जुलाई 21 -- बांका। सावन माह की दूसरी सोमवारी पर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ धनकुंड नाथ मंदिर समेत जिले के विभिन्न शिवालयों में उमड़ पड़ी। तड़के से ही कांवरिये और श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होकर बारी-बारी से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। धनकुंड नाथ मंदिर परिसर में सुबह से ही हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। कांवरिये चंदन डैम और आसपास के जलस्रोतों से गंगाजल और अन्य पवित्र जल लेकर आए। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...