लखीसराय, जून 19 -- चांदन। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के सभा कक्ष में आज आशा कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे। बैठक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाना है। बैठक में मुख्य रूप से बेहतर स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था, शत-प्रतिशत बच्चों का नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करना, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के लिए प्रेरित करना और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके समाधान की दिशा में कदम उठाने पर भी विचार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...