भागलपुर, जून 26 -- बांका। चांदन थाना पुलिस ने गुरुवार को समकालीन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सुखनियां जंगल क्षेत्र में छापेमारी कर झाड़ियों में छुपाकर रखे गए प्लास्टिक जार में 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया। शराब की यह खेप बिक्री की तैयारी में रखी गई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुखनियां जंगल के समीप झाड़ियों में अवैध शराब की खेप छुपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें प्लास्टिक जार में रखा हुआ 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। हालांकि, इस दौरान कोई आरोपी पकड़ में नहीं आ सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...