अररिया, जनवरी 13 -- बांका। निज संवाददाता मंदार पर्वत क्षेत्र सफा धर्म के श्रद्धालुओं से गुलजार हो उठा है। दूर-दराज से आए श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ में शामिल हो रहे हैं। मंदार की धार्मिक महत्ता के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सुविधा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पूजा स्थलों पर साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदार क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...